

सन्मार्ग संवाददाता
इस्लामपुर : कूड़ा निस्तारण को लेकर दो व्यापारियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना चोपड़ा प्रखंड के कालागाछ मोड़ इलाके में घटी। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दो व्यवसायी मौजूद थे, जिनमें से एक होटल का मालिक है और दूसरा मिठाई की दुकान का मालिक है। इसी दौरान दोनों के बीच एक विशिष्ट स्थान पर कचरा डालने को लेकर गरमागरम बहस छिड़ गई। बहस जल्द ही झगड़े में बदल गई। स्थानीय लोगों ने लड़ाई रोकने की कोशिश की, लेकिन यह असंभव था। सूचना मिलने पर चोपड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया और चोपड़ा थाने ले गई। हालांकि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।