Tuesday Tips : मंगलवार को भूलकर भी न करें ये काम, होता है बड़ा…
कोलकाता : शास्त्रों में बताया गया है कि मंगलवार का दिन रामभक्त हनुमानजी का जन्म हुआ था इसलिए मंगलवार का दिन बेहद खास माना जाता है। इस दिन हनुमानजी की पूजा-अर्चना करने से विशेष लाभ मिलता है और कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति को मजबूत होती है। मंगल ग्रह से संबंध होने के कारण मंगलवार को उग्र माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में प्रतिकूल मंगल को अनुकूल बनाने के लिए मंगलवार के दिन उपाय किए जाते हैं या कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें नहीं करना चाहिए। आज हम आपको बता रहे हैं कि मंगलवार के दिन ऐसी कौन सी चीज हैं, जो भूलकर भी नहीं करनी चाहिए, जिससे जीवन में अमंगल के योग बनना शुरू हो जाएं..
इससे कार्यों में आती है बाधा
मंगलवार के दिन घर के बड़े बुजुर्गों के साथ वाद-विवाद करने से बचना चाहिए अन्यथा कुंडली में मंगल प्रतिकूल प्रभाव देने लगता है। मंगलवार के दिन हनुमानजी का व्रत रखें और बड़े भाई का आशीर्वाद लें। ऐसा करने से हनुमानजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन में मंगल ही मंगल बना रहता है।
इससे कर्ज चुकाना हो जाता है मुश्किल
मंगलवार के दिन भूलकर भी काले रंग के कपड़े, लोहा, कांच, जमीन और श्रृंगार का सामान नहीं खरीदना चाहिए, ऐसा करना अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि इन चीजों के खरीदने से इसका अशुभ प्रभाव परिवार, करियर और स्वास्थ्य पर पड़ता है। साथ ही कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।

