सिप्पीघाट में मतुआ महोत्सव 2026 में टीएसजी भास्कर हुए शामिल

सिप्पीघाट में मतुआ महोत्सव 2026 में टीएसजी भास्कर हुए शामिल
Published on

अंडमान-निकोबार के मतुआ श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

महोत्सव में भारी भीड़ और गहरी आस्था का प्रदर्शन

टीएसजी भास्कर ने किया उत्साहपूर्वक स्वागत

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : श्री श्री हरि मंदिर, सिप्पीघाट में वार्षिक मतुआ महोत्सव-2026 का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है, जिसमें अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के विभिन्न क्षेत्रों से मतुआ समुदाय के श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। महोत्सव में उमड़ी भारी भीड़ मतुआ अनुयायियों की गहरी आस्था, एकता और सांस्कृतिक शक्ति को प्रतिबिंबित कर रही है। इस अवसर पर टीएसजी चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष टीएसजी भास्कर ने महोत्सव में सहभागिता की। मंदिर समिति और मतुआ समुदाय के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी और उत्साहपूर्वक स्वागत किया। पवित्र आयोजन में उनकी उपस्थिति को श्रद्धालुओं द्वारा विशेष सम्मान और सराहना के साथ देखा गया। अपने दौरे के दौरान टीएसजी भास्कर ने मंदिर में पारंपरिक पूजा-अर्चना की और मंदिर के पुजारी से आशीर्वाद प्राप्त किया। आध्यात्मिक और सामुदायिक विकास के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए उन्होंने श्री श्री हरि मंदिर के चल रहे विकास कार्यों के लिए टाइल्स का दान भी किया।

उनके इस योगदान के लिए मंदिर प्रबंधन और श्रद्धालुओं ने आभार व्यक्त किया। टीएसजी भास्कर ने मंदिर परिसर में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का भी निरीक्षण किया और बाद में अन्नदान कार्यक्रम में भाग लेते हुए श्रद्धालुओं के साथ भोजन किया। मतुआ समुदाय अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है और कई बार चुनावी परिणामों को प्रभावित करने वाला निर्णायक कारक भी सिद्ध हुआ है। इस महोत्सव में टीएसजी भास्कर की सहभागिता ने मतुआ समुदाय के साथ उनके घनिष्ठ संबंधों तथा सांस्कृतिक सौहार्द, आध्यात्मिक मूल्यों और समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को पुनः रेखांकित किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in