अपने एजेंडे पर नहीं चलने वाले अधिकारियों को हटा रहे ट्रंप

संसद की लाइब्रेरियन को किया बर्खास्त
अपने एजेंडे पर नहीं चलने वाले अधिकारियों को हटा रहे ट्रंप
Published on

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद की लाइब्रेरियन कार्ला हेडन को अचानक बर्खास्त कर दिया है। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) संघीय सरकार से उन लोगों को हटा रहा है जो राष्ट्रपति और सरकार के एजेंडे का विरोध करते हैं। हेडन को गुरुवार देर रात व्हाइट हाउस के राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय से एक ईमेल के माध्यम से इसकी सूचना दी गई। साल 2016 में इस पद पर नियुक्ति के लिए संसद की ओर से मंजूरी मिलने के बाद, हेडन संसद की लाइब्रेरियन बनने वाली पहली महिला और पहली अफ्रीकी अमेरिकी थीं।

एक लाइन की ईमेल और नौकरी गई

ईमेल में लिखा था, ‘कार्ला, राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप की ओर से आपको सूचित किया जाता है कि संसद की लाइब्रेरियन के रूप में आपका कार्यकाल तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। आपकी ओर से दी गईं सेवाओं के लिए धन्यवाद।’ संसद की लाइब्रेरी के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि व्हाइट हाउस ने हेडन को बताया कि उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। हेडन का 10 साल का कार्यकाल अगले साल समाप्त होने वाला था। वह एक रूढ़िवादी समूह की आलोचना का शिकार हुई थीं, जिसने ट्रंप के एजेंडे के रास्ते में आने वालों को जड़ से उखाड़ फेंकने का वादा किया था।

‘अमेरिकन अकाउंटेबिलिटी फाउंडेशन’ नामक इस समूह ने हेडन और पुस्तकालय के अन्य अधिकारियों पर बच्चों की पुस्तकों में, ट्रंप विरोधियों द्वारा लिखे गए ‘कट्टरपंथी’ लेखों व साहित्यिक विषयवस्तु को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। एएएफ ने हेडन की बर्खास्तगी की जानकारी सार्वजनिक होने से कुछ घंटे पहले गुरुवार को अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर कहा था, ‘कांग्रेस की वर्तमान लाइब्रेरियन कार्ला हेडन ट्रंप विरोधी हैं और ट्रांसजेंडर बच्चों को बढ़ावा देती हैं। अब समय आ गया है कि उन्हें बाहर निकाल दिया जाए और इस काम के लिए किसी और व्यक्ति को नियुक्त किया जाए!’

विरोधियों को हटा रहे ट्रंप

ट्रंप सरकार में हर जगह उन अधिकारियों को हटाया जा रहा है जो ट्रंप के अनुसार उनके एजेंडे पर नहीं चलते। इससे पहले गुरुवार को संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एफईएमए) के कार्यवाहक प्रशासक को पद से हटा दिया गया था, जब उन्होंने यह कहा था कि वह एजेंसी को खत्म करने के प्रस्तावों से सहमत नहीं हैं। ट्रंप का कहना है कि तूफान, बवंडर और अन्य संकटों से निपटने के लिए एफईएमए को नहीं, बल्कि अलग-अलग राज्यों को आगे आना चाहिए।

कनेक्टिकट से रिपब्लिकन पार्टी की सांसद रोजा डेलारो ने कहा कि ट्रंप ने हेडन को ‘बेहद बेरहमी से निकाल दिया।’ उन्होंने प्रशासन से हेडन को बर्खास्त किए जाने के बारे में स्पष्टीकरण देने की मांग की। डेलारो ने एक बयान में कहा, ‘डॉ. हेडन का कार्यकाल आधुनिकीकरण और लोकतंत्रीकरण के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। उनकी बर्खास्तगी न केवल उनकी ऐतिहासिक सेवा का अपमान है, बल्कि हमारे सबसे सम्मानित संस्थानों में से एक संस्थान की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in