trump_and_modi
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% का टैरिफ

ट्रंप ने भारत पर फोड़ा टैरिफ बम, लगाया 25% का टैरिफ, वसूलेगा जुर्माना भी

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी
Published on

नई दिल्ली अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने और 1 अगस्त से जुर्माना वसूलने का ऐलान किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी।

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, भारत अमेरिका का दोस्त होने के बावजूद, व्यापार के मामले में कभी बहुत सहयोगी नहीं रहा है। ट्रंप का कहना है कि भारत दुनिया में सबसे ऊंचे टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है और वहां नॉन-मॉनेटरी ट्रेड बैरियर्स भी बेहद जटिल और आपत्तिजनक हैं। यही वजह है कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक लेन-देन सीमित रहा है।

अपने बयान में ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि भारत सैन्य उपकरणों की खरीद में ज्यादातर रूस पर निर्भर है और वह चीन के साथ-साथ रूस से ऊर्जा का भी सबसे बड़ा खरीदार है। उन्होंने कहा कि यह ऐसे समय में हो रहा है जब पूरी दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में हिंसा बंद करे।

ट्रंप ने कहा, “इन सभी बातों को देखते हुए, भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ के साथ-साथ एक पेनल्टी भी चुकानी होगी।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in