भारत-पाक युद्ध को लेकर ट्रंप का दावा जारी, फिर कहा- मैंने ही युद्ध खत्म करवाया

ट्रंप ने कहा कि कंबोडिया और थाईलैंड में फिर से लड़ाई शुरू हो गई है और ‘‘कल’’ ​​वह उन देशों को फोन करेंगे।
भारत-पाक युद्ध को लेकर ट्रंप का दावा जारी, फिर कहा- मैंने ही युद्ध खत्म करवाया
Matt Rourke
Published on

न्यूयॉर्क/पेंसिल्वेनियाः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दावे को फिर से दोहराते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान में ‘‘जंग छिड़ी हुई थी’’ और उन्होंने ही परमाणु हथियारों से लैस दोनों पड़ोसी देशों के बीच संघर्ष को समाप्त कराया।

ट्रंप अब तक लगभग 70 बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को रुकवाया था। ट्रंप ने मंगलवार को पेंसिल्वेनिया के माउंट पोकोनो में अर्थव्यवस्था पर एक रैली में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘दस महीनों में मैंने आठ युद्ध समाप्त करवाए जिनमें कोसोवो (और) सर्बिया, पाकिस्तान और भारत, इजराइल और ईरान, मिस्र और इथियोपिया... आर्मेनिया और अजरबैजान शामिल हैं, वे आपस में लड़ रहे थे।’’

कंबोडिया और थाईलैंड से करेंगे बात

इसी बीच, ट्रंप ने कहा कि कंबोडिया और थाईलैंड में फिर से लड़ाई शुरू हो गई है और ‘‘कल’’ ​​वह उन देशों को फोन करेंगे। ट्रंप ने कहा, ‘‘ऐसा कौन कह सकता है कि मैं एक फोन कॉल करके थाईलैंड और कंबोडिया जैसे दो बेहद शक्तिशाली देशों के बीच जारी युद्ध को रोक दूंगा? वे आपस में लड़ रहे हैं। लेकिन मैं यह करूंगा। इसलिए हम ताकत के बल पर शांति स्थापित कर रहे हैं। हम यही कर रहे हैं।’’

तीसरी दुनिया के लोगों को अमेरिका में प्रवेश रोकेंगे

आव्रजन के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि 50 वर्षों में पहली बार अमेरिकी नागरिकों के लिए अधिक नौकरियां, बेहतर वेतन और उच्च आय सुनिश्चित हो पा रही है, न कि अवैध प्रवासियों के लिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान, हैती, सोमालिया और कई अन्य देशों जैसे ‘‘नरक जैसे स्थानों’’ से आने वाले प्रवासन पर स्थायी रोक लगाने की घोषणा की है। पिछले महीने ट्रंप ने कहा था कि वह ‘‘तीसरी दुनिया (विकासशील/अविकसित देश) के सभी देशों’’ से प्रवासन को ‘स्थायी रूप से रोक देंगे’ और उन विदेशी नागरिकों को निर्वासित कर देंगे जो ‘सुरक्षा के लिए जोखिम’ हैं क्योंकि उनके प्रशासन ने अफगान नागरिक रहमानुल्लाह लकनवाल द्वारा नेशनल गार्ड के एक सदस्य की हत्या के बाद आव्रजन पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in