Musk के ड्रग्स लेने के दावों पर Trump ने तोड़ी चुप्पी

ट्रंप के दावे से मची खलबली
Musk के ड्रग्स लेने के दावों पर Trump ने तोड़ी चुप्पी
Published on

नई दिल्ली - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला चीफ एलन मस्क के ड्रग्स का सेवन करने वालों के दावों पर चुप्पी तोड़ी है। रिपब्लिकन ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि टेक अरबपति व्हाइट हाउस में अवैध पदार्थों का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन उम्मीद है कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैं सच में नहीं जानता, मुझे ऐसा नहीं लगता। मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये जवाब तब दिया जब उनसे उन न रिपोर्टों के बारे में पूछा गया जिसमें कहा गया था कि मस्क ने केटामाइन, एक शक्तिशाली एनेस्थेटिक, का इतना अधिक इस्तेमाल किया था, जिस वजह से उन्हें यूरिन संबंधी समस्या हो गई थी।

'टेस्ला चीफ के साथ अच्छे संबंध'

ट्रंप ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनके और बिजनेस टाइकून के बीच 'अच्छे संबंध' हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति पद जीतने में उनकी मदद करने के लिए करीब 275 मिलियन डॉलर का दान दिया था और उन्हें शुभकामनाएं दीं। 78 साल के नेता ने कहा, 'मैं बस उनकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं। सच में, बहुत अच्छी सेहत की कामना करता हूं।'

क्या कहती है रिपोर्ट?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनेस टाइकून ने 2024 में ट्रंप के साथ चुनाव प्रचार के दौरान केटामाइन, एक्स्टसी और साइकेडेलिक मशरूम का इस्तेमाल किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क पिछले साल पहले से कहीं अधिक तेज से ड्रग्स का इस्तेमाल कर रहे थे, क्योंकि वह ट्रंप के सबसे करीबी सहयोगी बन गए थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in