

नदिया : राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेत से लदी एक ट्रक ने एक छात्रा को कुचल दिया। घटना के बाद आसपास का इलाके में भारी तनाव फैल गया। कथित तौर पर उग्र भीड़ ने घातक वाहन में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भी झड़प हुई। घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बुरी तरह जाम हो गया। घटना रविवार सुबह नदिया के कृष्णनगर दिगनगर सेनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर हुई।। मृतक छात्रा का नाम रिया विश्वास है। वह नौवीं कक्षा की छात्रा थी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सुबह रिया अपने पिता के साथ सड़क पार कर रही थी। आरोप है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए रेत से लदा एक ट्रक गुजर रहा था। ट्रक ने छात्रा को कुचल दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। छात्रा के पिता बाल बाल बच गये। उन्होंने पानी में कूदकर अपनी जान बचाई। दुर्घटना देखकर इलाके के लोग मौके पर पहुंचे। उत्तेजित भीड़ को देखकर चालक और खलासी ट्रक छोड़कर भाग गए। इलाके में तनाव तेजी से फैल गयी। आरोप है कि ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया। सूचना मिलने पर कृष्णानगर कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर गई। आरोप है कि पहले तो पुलिस की गुस्साई भीड़ से हल्की नोंकझाेंक हुई। बाद में उत्तेजित जनता को पुलिस ने शांत कराया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने ट्रक में लगी आग को बुझाया। शव को पहले शक्तिनगर जिला अस्पताल ले जाया गया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के शवगृह में भेज दिया गया। कुछ देर बाद यातायात सामान्य हो गया। पुलिस चालक और ड्राइवर की तलाश कर रही है।