नयी दिल्ली : बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से भारत के साथ उसके संबंधों में आयी दरार के पटने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं। बांग्लादेश दक्षिण त्रिपुरा में भारतीय सीमा के पास मुहुरी नदी के पास एक और तटबंध बना रहा है जिससे सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र में बाढ़ की आशंकाएं बढ़ गयी हैं।
इंदिरा-मुजीब समझौते का हो रहा उल्लंघन
गौरतलब है कि इंदिरा-मुजीब समझौते के तहत दोनों में से किसी भी देश को बॉर्डर के 150 गज के अंदर किसी भी तरह का निर्माण करने की अनुमति नहीं है। इसी समझौते के चलते दक्षिणी त्रिपुरा के इलाकों में बांग्लादेश की आपत्ति के बाद कई परियोजनाएं भी रोक दी गयी थी। रिपोर्ट में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के कार्यालय के सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि राज्य सरकार इस मामले में रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है।
मॉनसून में बाढ़ आने का डर
वहीं दक्षिण त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारे नोटिस में मामला सामने आया है और हम इसकी जांच कर रहे हैं। फिलहाल अभी कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। भारत-बांग्लादेश सीमा के पास मुहुरी नदी के नजदीक स्थित शहरों में रहने वाले कम से कम 500 परिवारों को इस तटबंध के निर्माण की वजह से मॉनसून में बाढ़ आने का डर है। तटबंध नदी के पानी के बहाव को रोकता है और इसकी वजह से ही बेलोनिया में बाढ़ आने की आशंका बढ़ गयी है।