तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जॉन बारला का डुआर्स में किया स्वागत

तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जॉन बारला का डुआर्स में किया स्वागत
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

मालबाजार : पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला हाल ही में भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं। ऐसे में शनिवार को तृणमूल कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जॉन बारला का डुआर्स पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। मालूम हो कि गत गुरुवार को डुआर्स के कद्दावर भाजपा नेता जॉन बारला ने भाजपा छोड़कर कोलकाता तृणमूल कांग्रेस भवन में सुब्रत बख्शी व अरूप विश्वास से झंडा लेने के बाद तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। इसके बाद उन्होंने भाजपा के खिलाफ अपनी भड़ांस निकाली और ममता बनर्जी के प्रति आभार जताया। शनिवार की सुबह वे कोलकाता से सिलीगुड़ी लौटे। वहां से वे सड़क मार्ग से अपने घर बानरहाट प्रखंड स्थित लक्खीपाड़ा चाय बागान के लिए रवाना हुए। जैसे ही वे तीस्ता नदी पार कर डुआर्स में दाखिल हुए, सबसे पहले डुआर्स के प्रवेशद्वार बागराकोट मीना मोड़ पर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनका स्वागत किया। वहां से उनकी गाड़ी उदलाबाड़ी गई, जहां तृणमूल कांग्रेस के संयोजक आनंद मुंडा व अन्य ने उनका स्वागत किया। हालांकि तृणमूल कांग्रेस के जिला सचिव तमाल घोष और तृणमूल अंचल सभापति सुकांत चौधरी उस दिन उदलाबाड़ी में नहीं दिखे। मालबाजार शहर पहुंचने पर बस स्टैंड से सटे इलाके में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहां ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सुशील कुमार प्रसाद, रांगामाटी ग्राम पंचायत के प्रधान अशोक चिक बडाईक, आदिवासी विकास परिषद के नेता अमरदान बारला समेत अन्य मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता डुआर्स आएंगे-जाएंगे और भाषण देंगे, लेकिन हमारी दीदी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डुआर्स के चाय बागानों के लोगों के लिए असली काम कर रही हैं। इसके बाद वे माल नगरपालिका पहुंचे और फिर घर के लिए रवाना हो गये। नागराकाटा में तृणमूल ब्लॉक सभापति प्रेम छेत्री के नेतृत्व में बारला का भव्य स्वागत किया गया। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाते हुए फूल माला बरसाकर उनका स्वागत किया। नागराकाटा पहुंचने पर बारला ने कहा कि भाजपा में मंत्री होने के दौरान अपने ही पार्टी के कुछ नेताओं ने उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए काम नहीं करने दिया। अलीपुरदुआर में अस्पताल बनाने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, लेकिन उन्हें इसमें बाधा दी गयी। मैं जनता के लिए काम करने लिए आया हूं। पश्चिम बंगाल में हमारी दीदी बहुत अच्छा काम कर रही हैं। उन्होंने उत्तर बंगाल के चाय बागान के लिए काफी कुछ किया है। चाय बागान के लिए पांच डिसमिल जमीन का पट्टा, चाय सुंदरी, जय जोहार लक्ष्मी भंडार जैसी योजनाओं का लाभ श्रमिकों को मिला है। मैं मुख्यमंत्री और तृणमूल पार्टी से जुड़कर क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगा। जो भी जिम्मेदारी है उसे निभाऊंगा। नागराकाटा में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में प्रेम छेत्री के अलावा जलपाईगुड़ी जिला परिषद सदस्य गणेश उरांव, चंपागुड़ी ग्राम पंचायत से रमेश तिर्की, असिताभ बोस, तृणमूल युवा ब्लॉक सभापति प्रवीण सिंह झा, आजाद अंसारी, गोविंद लामा एवं अन्य उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in