तृणमूल किसी दबाव के आगे नहीं झुकेगी : अभिषेक बनर्जी

क्या भाजपा ईडी और निर्वाचन आयोग की मदद से हमें रोक सकती है
तृणमूल किसी दबाव के आगे नहीं झुकेगी : अभिषेक बनर्जी
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बांकुड़ा : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बांकुड़ा की सभा से केंद्र और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ललकारते हुए पूछा कि क्या भाजपा को लगता है कि वह ईडी और निर्वाचन आयोग का दुरुपयोग कर उनकी पार्टी को रोक सकती है। तृणमूल कांग्रेस केंद्रीय एजेंसियों के दबाव के आगे नहीं झुकेगी। अभिषेक बनर्जी ने कहा, “ मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कहना चाहता हूं कि वे बंगाल के इतिहास और राष्ट्र निर्माण में स्वामी विवेकानंद, राजा राममोहन रॉय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और ईश्वरचंद्र विद्यासागर के योगदान के बारे में जानकारी हासिल करें।”

दिल्ली के सामने नहीं झुकेंगे

अभिषेक बनर्जी ने एक तरफ भाजपा पर तो दूसरी तरफ माकपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी न होतीं, तो बंगाल की जनता और भाजपा को आज भी वामपंथियों के हिंसक शासन में जीना पड़ता। ममता बनर्जी ही बंगाल को 34 साल के वामपंथियों के अंधकारमय शासन से मुक्ति दिलाई। क्या आपको लगता है कि आप मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रोक सकते हैं? माकपा से पूछिए कि ममता बनर्जी किस चीज से बनी हैं। हम मर भी जाएं, दिल्ली के सामने नहीं झुकेंगे।

SIR के नाम पर बंगालियों पर अत्याचार

अभिषेक ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग की ओर से की जा रही एसआईआर की कवायद के नाम पर बंगालियों पर अत्याचार किए जा रहे हैं। एसआईआर के कारण कई लोगों ने आत्महत्या कर ली और कई लोग बीमार पड़ गये। अभिषेक ने कहा कि इन मौतों के लिए जिम्मेदार लोगों से राजनीतिक रूप से निपटना होगा। उन्होंने दावा किया कि कुछ राज्यों में बांग्लाभाषी लोगों को बांग्लादेशी कहा जा रहा है। अभिषेक ने केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल का दो लाख करोड़ रुपये का बकाया भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया। जल जीवन मिशन, सड़क परियोजनाओं और मनरेगा जैसी योजनाओं के तहत धनराशि केंद्र सरकार रोक रही है।

बांकुड़ा के लिए भाजपा ने क्या किया ?

उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने बांकुड़ा जिले की दो सीटें जीती थीं और पूछा कि पार्टी की ओर से किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड कहां है। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हमने तृणमूल सरकार की ओर से पिछले 15 वर्षों में किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राजनीतिक लड़ाई सड़कों, बुनियादी ढांचे, आवास, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार सृजन के संबंध में आंकड़ों और जानकारी के आधार पर होनी चाहिए। अभिषेक बनर्जी ने कहा, “बंगाल में 15 साल से ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार है, जबकि नरेन्द्र मोदी नीत सरकार 12 साल से केंद्र की सत्ता में है, उन्होंने बांकुड़ा जिले के लिए क्या किया है?

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in