बंगाल के बाहर बंगालियों के 'उत्पीड़न' के खिलाफ तृणमूल की रैली, ममता करेंगी नेतृत्व

बंगाल के बाहर बंगालियों के 'उत्पीड़न' के खिलाफ     तृणमूल की रैली, ममता करेंगी नेतृत्व
Published on

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के बाहर बांग्ला भाषी प्रवासियों के कथित उत्पीड़न के विरोध में 16 जुलाई को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक जुलूस का नेतृत्व करेंगी। राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि दो किलोमीटर का यह मार्च बुधवार दोपहर करीब एक बजे शहर के उत्तरी हिस्से में कॉलेज स्क्वायर से शुरू होगा और मध्य कोलकाता के डोरीना चौराहे पर समाप्त होगा। भट्टाचार्य ने कहा, "भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी लोगों के उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में हावड़ा, भांगड़, दमदम और साल्टलेक से तृणमूल कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक रैली करेंगे।" उन्होंने बताया कि बुधवार को अपराह्न दो बजे से शाम चार बजे के बीच विभिन्न जिलों में विरोध रैलियां भी आयोजित की जाएंगी और नयी दिल्ली में भी एक अन्य कार्यक्रम की योजना है। भट्टाचार्य ने ओडिशा और दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी में बंगालियों के उत्पीड़न की कथित घटनाओं की निंदा की। आरोप हैं कि भाजपा शासित कई राज्यों में बंगाली निवासियों को उचित पहचान पत्र दिए जाने के बाद भी भेदभाव, पानी और बिजली जैसी आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति ठप होने और एनआरसी लागू होने की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in