

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आई-पैक के कार्यालय और प्रतीक जैन के आवास पर की गई छापेमारी की कार्रवाई को तृणमूल ने बदले की राजनीति होने आरोप लगाया है। तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियों की इस तरह की कार्रवाई चुनावों से पहले राजनीतिक रूप से प्रेरित है। इसके प्रतिवाद में सीएम खुद शुक्रवार को सड़क पर उतरेंगी। इससे पहले गुरुवार को तृणमूल के नेता व मंत्री सड़क पर उतरें। केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये। नार्थ कोलकाता में निकाली गयी प्रतिवाद रैली में मंत्री डॉ. शशि पांजा, तृणमूल के वरिष्ठ नेता विजय उपाध्याय सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
इधर, चेतला में वार्ड 82 में मंत्री फिरहाद हकीम के नेतृत्व में रैली निकाली गयी। जिलों में भी कई प्रतिवाद रैलियां निकाली गयी। इस रैली में भारी संख्या में नेता और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।
खड़दह में एक विरोध रैली का आयोजन किया। इस रैली का नेतृत्व स्थानीय विधायक और राज्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने किया। मंत्री ने आरोप लगाया कि ईडी के माध्यम से बंगाल को धमकाया जा रहा है और देश के लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है। बंगाल इन सभी से डरने वाला नहीं है।