तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर बागी तेवर में

20 दिसंबर तक करेंगे नयी पार्टी की घोषणा
तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर बागी तेवर में
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर बागी तेवर में हैं। अक्सर ही चर्चा में घिरे रहने वाले भरतपुर से विधायक हुमायूं कबीर ने अब तारीख का भी ऐलान कर दिया कि वे कब नयी पार्टी बनाने जा रहे हैं। ऐसा करने के पीछे उन्होंने कारण भी बताया है। गुरुवार को हुमायूं कबीर ने कहा कि वह 2026 विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी का गठन करेंगे। विधायक से पूछे जाने पर कि उन्होंने पार्टी गठन के लिए कोई तारीख की घोषणा की है? उन्होंने जवाब में कहा कि निश्चित रूप से मैंने तारीख की घोषणा की है। 20 दिसंबर के भीतर ही नयी पार्टी का गठन करेंगे। जब मैं पार्टी गठन करूंगा तब तृणमूल को एहसास होगा कि उसने किसे खोया है। उन्होंने दावा किया कि उनके तृणमूल में नहीं रहने से मुर्शिदाबाद में दस सीटें भी मिलनी मुश्किल होगी। नयी पार्टी मुर्शिदाबाद, मालदह एवं उत्तर दिनाजपुर जिला में प्रार्थी देगी। साथ ही वाममोर्चा व आईएसएफ के साथ गंठबंधन करके नदिया व उत्तर 24 परगना में भी चुनावी लड़ाई के लिए प्रस्तुति दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि हुमायूं कबीर लंबे समय से स्थानीय पार्टी के कुछ नेताओं से नाराज चल रहे हैं। कई बार इसे लेकर आवाज उठायी थी मगर अब सीधे तृणमूल से खुद ही नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया। हालांकि, सत्तारूढ़ दल हुमायूं की चेतावनी पर ज़्यादा ध्यान देने से कतरा रहा है। पार्टी के प्रवक्ताओं में से एक, अरूप चक्रवर्ती ने कहा, वह पिछले कुछ महीनों से पार्टी को एक के बाद एक चेतावनियां दे रहे हैं। हम भी चाहते हैं कि वह सिर्फ कहने के बजाय कुछ करके दिखाएं!

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in