भांगड़ में गोली मारकर तृणमूल नेता की हत्या, दो हिरासत में

घटनास्थल की घेराबंदी कर घटना की जांच में जुटी पुलिस
भांगड़ विधानसभा के पर्यवेक्षक शौकत मोल्ला मृतक तृणमूल नेता रज्जाक खान के घर पहुंचे
भांगड़ विधानसभा के पर्यवेक्षक शौकत मोल्ला मृतक तृणमूल नेता रज्जाक खान के घर पहुंचे
Published on

दक्षिण 24 परगना : भांगड़ के काशीपुर थानांतर्गत विजयगंज बाजार के पास गुरुवार की रात धारदार हथियार से हमला करने के बाद सीने में गोली मारकर तृणमूल नेता रज्जाक खान (38) की हत्या कर दी गयी। इस मामले में पुलिस दो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक भांगड़ ब्लॉक दो नंबर ब्लॉक के चलताबेरिया अंचल का अध्यक्ष था। वह भांगड़ के मरीचा इलाके का रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात विजयगंज पार्टी कार्यालय में उन्होंने तृणमूल कार्यकर्ता अराबुल खान के साथ बैठक की थी। बैठक के बाद रज्जाक विजयगंज बाजार की ओर घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला करने के बाद उन्हें गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार घटनास्थल सुनसान होने के कारण हमलावर पहले से ही वहां छिपे हुए थे। बदमाशों को पहले से ही पता था कि वह उसी रास्ते से लौट रहे हैं या लौटेंगे। पुलिस का मानना है कि यह घटना सुनियोजित थी। यह भी पता चला है कि रज्जाक कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत मोल्ला के करीबी थे। अन्य दिनों में वह आमतौर पर शाम 7-7.30 बजे तक घर लौट आते थे लेकिन तब तक रात हो चुकी थी। पुलिस का मानना है कि हमलावरों को भी इसकी जानकारी पहले से थी। उनके साथ बाइक पर मोहल्ले के ही दो युवक थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस घटनास्थल से गोलियों के चार खोखे बरामद किये हैं। तृणमूल नेता की हत्या के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। रज्जाक के समर्थकों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पथावरोध कर प्रदर्शन किया। बता दें कि भांगड़ अब कोलकाता पुलिस के नियंत्रण में है। कोलकाता पुलिस के सीपी मनोज वर्मा गुरुवार की रात को ही घटनास्थल पर पहुंचे। मृत तृणमूल नेता की पत्नी खादिजा बीवी ने हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

भांगड़ के पर्यवेक्षक व कैनिंग पूर्व के विधायक ने यह कहा

भांगड़ के पर्यवेक्षक व कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत मोल्ला ने कहा, 'भांगड़ के कोलकाता पुलिस के अधीन आने के बाद इलाके में शांति व्यवस्था कायम थी। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गयी है। चार-पाँच बदमाश थे। उनके साथ जो दो बदमाश थे, वे डर के मारे छिप गए। उन्होंने तीन-चार दिशाओं से गोलीबारी शुरू कर दी। हत्या की इस वारदात को आईएसएफ समर्थित असामाजिक तत्वों ने अंजाम दिया है।

भांगड़ के आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने यह कहा

भांगड़ के आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने कहा, 'मैं पहले से ही भांगड़ को बम और बारूद से मुक्त देखना चाहता हूं। तृणमूल नेताओं के आपसी द्वंद्व के कारण यह घटना घटी है। सीबीआई जांच होने से सच्चाई सामने आ जाएगी। विधायक ने हत्या में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in