तृणमूल हिंदू वोट को बांटने की कर रही है कोशिश : अग्निमित्रा पाॅल

तृणमूल हिंदू वोट को बांटने की कर रही है कोशिश : अग्निमित्रा पाॅल
Published on

हुगली : चुंचड़ा में अन्नपूर्णा पूजा में शनिवार को विधायक अग्निमित्रा पाल शामिल हुईं। इस मौके पर उन्होंने आशंका व्यक्त की कि नियुक्ति रद्द मामले से ध्यान भटकाने के लिए रामनवमी शोभायात्रा पर किसा अप्रिय घटना को अंजाम देने की कोशिश की जा सकती है। ऐसे में रामनवमी पर अस्त्र शस्त्र के साथ रैली होगी। उन्होंने आगे कहा कि तृणमूल हिंदू वोट को बांटने की कोशिश कर रही है इसीलिए रामनवमी पर रैली निकाल रही है। इससे उसको कुछ भी लाभ नहीं होगा। मैं मुस्लिम हिंदू भाइयों को सावधान रहने के लिए कहूंगी। उन्होंने कहा कि 26,000 लोगों नौकरी चली गई। विफलता सामने आ गई है। उससे ध्यान भटकाने के लिए किसी घटना को अंजाम देने की कोशिश हो सकती है। वहीं अर्जुन सिंह के जगदल पुलिस थाने में हाजिर होने की नोटिस के संदर्भ में कहा कि यदि तृणमूल में हैं तो 'सात खून माफ' है। सभी आरोप भाजपा के खिलाफ लगाये जाते हैं। पर्थ चटर्जी जेल में हैं, उनके पक्ष में बोलने वाला कोई नहीं है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in