
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के 5 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल आज मंगलवार को दिल्ली में चुनाव आयुक्त कार्यालय जायेगा। तृणमूल अपनी कई शिकायतों को आयोग के सामने रखेगी। इन पांच सदस्यों में सांसद कल्याण बनर्जी, मंत्री फिरहाद हकीम, चंद्रिमा भट्टाचार्य, अरूप विश्वास तथा सांसद प्रकाश चिक बड़ाइक शामिल हैं। इस कार्यक्रम के बाद ये नेता निर्वाचन सदन के गेट के बाहर प्रेस ब्रीफिंग भी कर सकते हैं। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे ठीक पहले चुनाव आयोग ने वहां मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा की थी। इस पर विवाद खड़ा हो गया। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर अपनी बात रखी। माना जा रहा है इस मुद्दे पर भी चुनाव आयोग के सामने तृणमूल अपनी बात रख सकती है।