बाबरी मस्जिद निर्माण की घोषणा करने वाले हुमायूं कबीर को तृणमूल ने किया निलंबित

भरतपुर के तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने छह दिसंबर को बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने की घोषणा की है।
बाबरी मस्जिद निर्माण की घोषणा करने वाले हुमायूं कबीर को तृणमूल ने किया निलंबित
Published on

कोलकाता/बहरामपुरः पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद के निर्माण की घोषणा करके विवाद खड़ा करने वाले भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर को बृहस्पतिवार को पार्टी से निलंबित कर दिया।

पिछले कुछ वर्षों में पार्टी के आंतरिक मामलों समेत विभिन्न मुद्दों पर विवादित बयान देकर चर्चा में रहे कबीर ने कहा था कि छह दिसंबर को बेलडांगा में मस्जिद की आधारशिला रखी जाएगी।

फिरहाद हाकिम ने की निलंबन की घोषणा

तृणमूल के वरिष्ठ नेता फिरहाद हाकिम ने निलंबन की घोषणा करते हुए कहा कि कबीर का व्यवहार ऐसे समय में अत्यंत अनुशासनहीनता है, जब पार्टी राज्य में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए काम कर रही है।

ममता बनर्जी सरकार में वरिष्ठ मंत्री हाकिम ने कहा, ‘‘कबीर सांप्रदायिक राजनीति में लिप्त हैं, जिसके टीएमसी सख्त खिलाफ है। टीएमसी सांप्रदायिक राजनीति में विश्वास नहीं रखती। अब उनका पार्टी के साथ कोई संबंध नहीं है। हमारे शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर उन्हें निलंबित किया जा रहा है।’’

जानबूझकर किया गया अपमानः कबीर

निलंबन की घोषणा के समय कबीर बहरामपुर में उस मैदान में मौजूद थे, जहां मुख्यमंत्री रैली को संबोधित करने वाली हैं। कबीर ने प्रतिक्रिया मांगे जाने पर पत्रकारों से कहा कि निलंबन “जानबूझकर किया गया अपमान” है। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर 22 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में नया राजनीतिक संगठन बनाएंगे।

कबीर ने कहा कि उनका नया संगठन अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कुल 294 में से 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा।

उन्होंने आरोप लगाया, “मैं धर्मनिरपेक्ष राजनीति को लेकर मुख्यमंत्री और टीएमसी के दोहरे रवैये को उजागर कर दूंगा। टीएमसी अल्पसंख्यकों को मूर्ख बना रही है और आरएसएस-भाजपा के साथ उसकी मिलीभगत है।”

आधारशिल रखने से रोका गया तो दूंगा धरना

उन्होंने कहा, “छह दिसंबर को मैं योजना के अनुसार आगे बढ़ूंगा। मैं योजना रद्द नहीं करूंगा। अगर प्रशासन ने मुझे आधारशिला रखने से रोका तो मैं धरने पर बैठ जाऊंगा और गिरफ्तारी दूंगा। मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है।”

कई बार राजनीतिक दल बदल चुके और कांग्रेस व भाजपा में रहे कबीर ने दावा किया था कि छह दिसंबर के कार्यक्रम में लाखों लोग शिरकत करेंगे, जिसकी वजह से दक्षिण कोलकाता को उत्तरी सिलिगुड़ी से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-12 अवरुद्ध हो सकता है।

भाजपा ने निलंबन को नाटक बताया

भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कबीर के निलंबन को नाटकबाजी करार दिया। उन्होंने कहा, “हुमांयू कबीर काफी समय से विवादित बयान दे रहे हैं। फिर भी टीएमसी ने ठोस कार्रवाई नहीं की। वे बंगाल में बाबर का शासन स्थापित करना चाहते हैं।”

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in