निर्वाचन अधिकारियों के नए बैच का प्रशिक्षण शुरू

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बिहार, हरियाणा और दिल्ली के निर्वाचन अधिकारियों के एक नए बैच के लिए प्रशिक्षण की शुरुआत की
निर्वाचन अधिकारियों के नए बैच का प्रशिक्षण शुरू
Published on

नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बिहार, हरियाणा और दिल्ली के निर्वाचन अधिकारियों के एक नए बैच के लिए प्रशिक्षण की शुरुआत की। इसका उद्देश्य मतदाता पंजीकरण में इन निर्वाचन अधिकारियों के व्यावहारिक अनुभव को बढ़ाना है। कार्यक्रम में बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) और मतदाता पंजीकरण अधिकारी सहित कम से कम 371 जमीनी स्तर के निर्वाचन अधिकारी हिस्सा लेंगे।

अपने प्रांरभिक संबोधन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि घर-घर जाकर सत्यापन के दौरान कामकाज को सुविधाजनक बनाने के लिए समूचे भारत में बीएलओ को जल्द मानक पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों की विशेष रूप से मतदाता पंजीकरण, फॉर्म प्रबंधन और चुनावी प्रक्रियाओं के क्षेत्र-स्तरीय कार्यान्वयन जैसे क्षेत्रों में व्यावहारिक समझ बढ़ाना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in