

सन्मार्ग संवाददाता
खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर मंडल में खेमासुली स्टेशन के पास ट्रेन की टक्कर से एक महिला और उसकी 7 वर्षीय बेटी की मौत हो गयी है। मृत महिला का नाम शकुंतला महतो (25) है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार वह महिला अपनी 7 वर्षीय बेटी वंदना महतो के साथ रविवार की रात को बाजार से वापस अपने गांव कांटा सोल लौट रही थी। खेमासुली स्टेशन के पास रेल लाइन पार करने के दौरान दोनों दोनों मां बेटी अप लोकल ट्रेन की चपेट में आ गयी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर झाड़ग्राम जीआरपी ने शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए झाड़ग्राम जिला अस्पताल में भिजवा दिया। जहां सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जीआरपी ने शवों को परिजनों के हवाले कर दिया है। ट्रेन की चपेट में आकर महिला और उसकी बेटी की हुयी दुखद मौत से इलाके में मातम छा गया है।