ट्रेन व मेट्रो सेवाएं रहेंगी सामान्य

ट्रेन व मेट्रो सेवाएं रहेंगी सामान्य

Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : आज तृणमूल की ओर से में एक भव्य रैली निकाली जाएगी, जिसमें जिलों से कार्यकर्ता और समर्थक आएंगे। ऐसे में स्वाभाविक रूप से, कई लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या इतनी बड़ी भीड़ के लिए सार्वजनिक परिवहन में कोई विशेष व्यवस्था होगी? चूंकि जिले में भीड़ का एक बड़ा हिस्सा ट्रेन से आता है, इसलिए क्या रेलवे इस दिन अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा? यही सवाल मेट्रो को लेकर भी है। सूत्रों के मुताबिक आज कई रूटों पर अतिरिक्त ट्रेनें चलेंगी, लेकिन यह 21 जुलाई को हाे रहे कार्यक्रम के लिए नहीं है। मालूम हो कि आज सावन का दूसरा सोमवार भी है, ऐसे में विभिन्न शिव मंदिरों में भीड़ होती है। उस भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे कुछ रूटों पर अतिरिक्त ट्रेनें चला सकती हैं। हालांकि माना जा रहा है कि इससे तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों को कोई खास फायदा नहीं होगा।

क्या कहा पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने?

पूर्व रेलवे के सीपीआरओ दीप्तिमय दत्ता से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को एक राजनीतिक कार्यक्रम है, इसलिए वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। दूसरी ओर, श्रावण मास का पहला सोमवार होने के कारण हावड़ा और सियालदह स्टेशनों पर लोगों की भीड़ उमड़ सकती है। वहां आरपीएफ द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में कई विशेष लोकल ट्रेनें चलाने का निर्णय बहुत पहले ही लिया जा चुका है। दूसरी ओर कोलकाता मेट्रो रेल ने बताया है कि जिस समय धर्मतल्ला जाने वाले यात्रियों की भीड़ होती है, वह पहले से ही कार्यालय का समय होता है। इसलिए उस दौरान हर 5 मिनट में मेट्रो चलती है। बताया गया है कि सेवा पूरी तरह से सामान्य रहेगी।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in