बीकानेर में दर्दनाक हादसा: एक परिवार के चार सदस्यों ने खाया जहर, तीन की मौत | Sanmarg

बीकानेर में दर्दनाक हादसा: एक परिवार के चार सदस्यों ने खाया जहर, तीन की मौत

Tragic_accident-Bikaner

जयपुर: राजस्थान के बीकानेर में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे एक दंपति और उनके बच्चे की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई। एक बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बीकानेर (सदर) के सर्किल अधिकारी विशाल जांगिड़ ने बताया कि राहुल मारू, उनकी पत्नी रुचि मारू और उनके बेटे केशू की जहरीला पदार्थ निगलने के कारण मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है और इसकी जांच की जा रही है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने मौके से साक्ष्य और अन्य नमूने एकत्र किए हैं। सर्किल अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है। थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार ने जानकारी दी कि परिवार ने जहरीला पदार्थ का सेवन सोमवार रात को किया और इसकी जानकारी मंगलवार दोपहर में मिली।

 
Visited 160 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर