DH रोड पर वाहनों की आवाजाही बाधित, 85 मिनट में 3.5 किमी का सफर

लोड टेस्टिंग के कारण फ्लाईओवर रहा बंद
DH रोड पर वाहनों की आवाजाही बाधित, 85 मिनट में 3.5 किमी का सफर
Published on

मुनमुन, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सोमवार और मंगलवार को ताराताला फ्लाईओवर को लोड टेस्टिंग के लिए बंद करने से बेहाला और दक्षिण 24 परगना की ओर जाने वाले यात्रियों को बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। फ्लाईओवर के बंद होने से करीब 3.5 किमी की दूरी तय करने में करीब 85 मिनट तक का समय लग गया, जिससे दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। ताराताला फ्लाईओवर को लोड टेस्टिंग के लिए 13 से 16 दिसंबर रात तक बंद रखा गया। इस दौरान DH रोड पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही, जिससे सुबह से ही लंबी गाड़ीयों की कतारें लग गईं। फ्लाईओवर शहर के दक्षिणी हिस्सों से मुख्य मार्ग के रूप में काम करता है, इसलिए इसके बंद होने का असर व्यापक रूप से देखा गया।

फ्लाईओवर बंद से DH रोड दिखा जाम

बेहाला के एक आईटी पेशेवर को बेहाला से ताराताला पहुंचने में 85 मिनट से अधिक समय लगा। उन्होंने बताया कि चौड़स्ता से सेक्टर V तक आने-जाने में ट्रैफिक रुकावट के कारण उनको अपनी मीटिंग भी छोड़नी पड़ी। इसी तरह तीर्थंकर बोस को बेहाला चौरस्ता से एस्प्लेनेड पहुंचने में 2 घंटे से अधिक समय लग गया। कोलकाता पुलिस और PWD ने बंद अवधि के दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है। उत्तर की ओर जाने वाले यात्रियों को करुणामयी ब्रिज या बिरेन रॉय रोड का उपयोग करने को कहा गया है, जबकि दक्षिण की ओर जाने वाले वाहनों को दुर्गापुर ब्रिज, हाइड रोड, नलिनी रंजन एवेन्यू या करुणामयी ब्रिज अपनाने के सुझाव दिए गए हैं। फ्लाईओवर के बंद रहने की वजह से DH रोड का बेहाला से सघन ट्रैफिक जाम दिखा। सुबह 7:30 बजे से ही गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और मॉर्निंग पीक के दौरान यातायात की रफ्तार बहुत धीमी रही। पुलिस ने कुछ प्रमुख चौराहों से ट्रैफिक डायवर्ट करके स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन केवल दोपहर के बाद स्थिति में हल्की राहत देखने को मिली।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in