व्यापारी को ट्रेन में सोना पड़ा महंगा, 5.53 करोड़ के सोने के आभूषण चोरी

महाराष्ट्र के सोलापुर से मुंबई जाते समय ट्रेन की एसी बोगी से 5.53 करोड़ के आभूषण चोरी हो गये।
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Published on

ठाणेः महाराष्ट्र के सोलापुर से ट्रेन से मुंबई जाते समय एक सोना कारोबारी के 5.53 करोड़ रुपये के आभूषण चोरी हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना छह-सात दिसंबर की रात हुई जब कारोबारी सिद्धेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन में सोलापुर से मुंबई जा रहा था।

कल्याण राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार कारोबारी अभयकुमार जैन ने दो ट्रॉली बैग एक चेन से बांधकर अपनी सीट के नीचे रख दिए जिनमें 4,456 ग्राम सोने के आभूषण रखे हुए थे। वे ट्रेन की एसी बोगी में अपनी बेटी के साथ यात्रा कर रहे थे। लेकिन रात में उन्हें नींद आ गयी। जब नींद टूटी तो देखा कि दोनों बैग गायब हैं। संभवतः अज्ञात चोर ने चेन तोड़ी और दोनों बैग लेकर फरार हो गया। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर भारतीय न्याय सहिंता की धारा 305 (सी) (आवास, परिवहन के साधन या पूजा स्थल में चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कल्याण राजकीय रेलवे पुलिस के पंढारी कंडे ने कहा, ‘‘हमने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने पीड़ित के सो जाने का फायदा उठाकर बैग चोरी कर लिए। अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और संदिग्ध की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।’’

रेल पुलिस स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है। लेकिन इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था कर सवाल खड़ा कर दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in