घबराएं नहीं पर्यटक, हम साथ खड़े हैं : सीएम

पर्यटकों से एक रुपया भी अधिक ना ले होटल व्यवसायी, पर्यटकों को जल्द वापस लाया जाएगा, वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की टीम रवाना
घबराएं नहीं पर्यटक, हम साथ खड़े हैं : सीएम
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : दार्जिलिंग में आपदा में पर्यटकों के साथ मानवता से पेश आने का आह्लान किया गया है। होटल प्रबंधन से अनुरोध किया गया है कि इस समय में पर्यटकों से एक रुपया भी अधिक ना लिया जाये। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पर्यटकों से अपील की कि वे घबराएं नहीं और वहां से निकलने की जल्दबाजी न करें। कई पर्यटक फंसे हुए हैं। मैं उनसे अनुरोध करती हूं कि वे हड़बड़ी न करें। कृपया जहां हैं वहीं रहें। होटल वालों को उनसे ज्यादा पैसे नहीं लेने चाहिए। उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा। प्रशासन साथ है। शनिवार रात से रविवार सुबह तक लगातार बारिश ने दार्जिलिंग, मिरिक और उत्तर बंगाल के कई अन्य इलाकों को तबाह कर दिया है। मुख्यमंत्री नवान्न स्थित कंट्राेल रूम से स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं। वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की एक टीम पहले ही उत्तर बंगाल भेजी जा चुकी है। सीएम आज दोपहर सिलीगुड़ी पहुंचेंगी। उन्होंने पांच जिलों के डीएम के साथ वर्चुअली आपात बैठक भी की है। इस दौरान, मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि पर्यटकों को जल्द वापस लाया जाएगा। पूजा के मौसम में पहाड़ों पर गए कई पर्यटक फंस गए हैं। उन्होंने जीटीए के मुख्य अधिकारी अनित थापा से बात की। सीएम ने कहा कि हम उत्तर बंगाल में पर्यटकों को सलाह दे रहे हैं कि जब तक हमारी पुलिस उन्हें सुरक्षित बाहर नहीं निकाल लेती, तब तक वे जहां हैं, वहीं रुकें। बचाव का खर्च हमारा है और पर्यटकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

कोई भी होटल व्यवसायी पर्यटक से अतिरिक्त शुल्क न वसूले

पहाड़ी होटल व्यवसायियों को संदेश दिया गया। सीएम ने कहा कि प्रतिकूल मौसम के कारण कई लोग पहाड़ों में फंस गए हैं। ऐसे में, उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी होटल व्यवसायी किसी भी पर्यटक से अतिरिक्त शुल्क न वसूले। उन्होंने यह भी बताया कि फंसे हुए पर्यटकों का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। पर्यटकों से अपील की कि वे घबराएं नहीं और वहां से निकलने की जल्दबाजी न करें। उन्होंने कहा, “कई पर्यटक फंसे हुए हैं। मैं उनसे अनुरोध करती हूं कि वे हड़बड़ी न करें। कृपया जहां हैं वहीं रहें। होटल वालों को उनसे ज्यादा पैसे नहीं लेने चाहिए। उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि आपदा में मारे गए लोगों के परिवारों को सरकारी मुआवजा और उनके एक सदस्य को रोजगार मिलेगा। हालांकि उन्होंने राशि का जिक्र नहीं किया।

सीएम ने की आला अधिकारियों के साथ बैठक

सीएम ने कहा कि उन्होंने शनिवार की रात से ही चौबीसों घंटे स्थिति पर नजर रख रही हूं। सीएम ने कहा, मैंने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, उत्तर बंगाल के ज़िलों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक की है और इस बैठक में गौतम देब और अनित थापा जैसे जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं। मैं लगातार संपर्क में हूँ और इस सिलसिले में मुख्य सचिव के साथ व्यक्तिगत रूप से उत्तर बंगाल जा रही हूं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in