वंडूर बीच पर फिर शुरू होंगी पर्यटन गतिविधियां, 13 को होगा उद्घाटन

दक्षिण अंडमान में रोजगार और विकास को बढ़ावा
वंडूर बीच पर फिर शुरू होंगी पर्यटन गतिविधियां, 13 को होगा उद्घाटन
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : दक्षिण अंडमान जिला परिषद के अध्यक्ष एवं वंडूर–गुप्तावड़ा क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य प्रकाश अधिकारी ने वंडूर बीच पर पर्यटन गतिविधियों के पुनः शुरू होने पर अंडमान-निकोबार प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से बंद पड़ी वंडूर बीच की गतिविधियों के पुनरारंभ से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और स्थानीय विकास को भी नई गति मिलेगी।

प्रकाश अधिकारी ने कहा कि मगरमच्छ हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद वंडूर बीच पर स्विमिंग और जल क्रीड़ाएं बंद कर दी गई थीं। इससे बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं का रोजगार प्रभावित हुआ और पर्यटन क्षेत्र में ठहराव आ गया। इस मुद्दे को उन्होंने वर्ष 2022 और 2025 की जिला योजना समिति की बैठकों में लगातार उठाया और पंचायत प्रतिनिधियों, सांसद तथा प्रशासन के समक्ष मजबूती से रखा।

उन्होंने जानकारी दी कि प्रशासन और पर्यटन विभाग के सहयोग से वंडूर बीच पर पुनः पर्यटन गतिविधियां शुरू की जा रही हैं। इसका सीधा लाभ उन युवाओं को मिलेगा जिन्होंने स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत बोट खरीदने के लिए ऋण लिया है। अधिकारी ने पर्यटन निदेशक विनायक कुमार, उपायुक्त अर्जुन शर्मा, मुख्य सचिव और पूरे प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि पहली बार पूरे अंडमान के लिए समग्र बीच पॉलिसी तैयार की गई है।

प्रकाश अधिकारी ने भरोसा जताया कि पर्यटन विभाग भविष्य में भी सहयोग करता रहेगा और इस पहल से क्षेत्र में पर्यटन का स्तर ऊँचा होगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि पर्यटन क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार होगा और वंडूर बीच फिर से एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन ने सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा है। सभी आवश्यक दिशानिर्देशों और नियमों के तहत गतिविधियां संचालित की जाएंगी, ताकि पर्यटक सुरक्षित और आरामदायक अनुभव प्राप्त कर सकें। अधिकारी ने स्थानीय निवासियों और युवाओं से अपील की कि वे पर्यटन गतिविधियों के सफल संचालन में प्रशासन का सहयोग करें और क्षेत्र की छवि को उज्ज्वल बनाए रखें।

वंडूर बीच पर 13 दिसंबर 2025 को उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस पुनरारंभ से क्षेत्र का पर्यटन व्यवसाय मजबूत होगा और स्थानीय समुदाय के लिए नए आर्थिक अवसर उत्पन्न होंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in