

निधि, सन्मार्ग संवाददाता
बीजपुर: उत्तर 24 परगना जिले के बीजपुर थाना अंतर्गत कांचरापाड़ा साहापुकुर मोड़ पर बुधवार की रात एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना घटी। सवारी बैठाने को लेकर दो टोटो चालकों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक चालक ने दूसरे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में टोटो चालक इंद्रजीत घोष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना बुधवार की शाम व्यस्त घंटों के दौरान हुई। साहापुकुर मोड़ पर टोटो की कतार लगी हुई थी और बड़ी संख्या में यात्री वहां मौजूद थे। तभी एक यात्री को बैठाने को लेकर इंद्रजीत घोष और एक अन्य टोटो चालक (अभियुक्त) के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते शब्दों की मर्यादा टूटी और दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अभियुक्त चालक पहले से ही आक्रोश में था और उसने अचानक अपनी जेब से चाकू निकालकर इंद्रजीत पर हमला कर दिया।
चाकू के प्रहार से इंद्रजीत घोष लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। अचानक हुई इस हिंसा से साहापुकुर मोड़ पर भगदड़ मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अभियुक्त चालक अपनी टोटो छोड़कर या मौका पाकर वहां से तुरंत फरार हो गया। स्थानीय लोगों और वहां मौजूद अन्य चालकों ने बिना वक्त गंवाए घायल इंद्रजीत को उठाया और तुरंत कल्याणी स्थित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल (JNM) अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों के अनुसार, इंद्रजीत की हालत गंभीर है और उनका उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही बीजपुर थाने की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वहां मौजूद अन्य चालकों से पूछताछ की। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हमलावर की पहचान करने और उसकी तलाश के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया है।
इस घटना के बाद से कांचरापाड़ा के टोटो चालकों में असुरक्षा की भावना है। स्थानीय लोगों की मांग है कि टोटो स्टैंड और मोड़ पर पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की हिंसक घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल, पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।