कोलकाता: जनवरी के मध्य में आयोजित होने वाले गंगासागर मेले की तैयारियों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सोमवार, 15 दिसंबर को नवान्न में बैठक करेंगी। यह बैठक शाम साढ़े चार बजे शुरू होगी, जिसमें मुख्य सचिव मनोज पंत, राज्य के शीर्ष अधिकारीयों और महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री-सचिव उपस्थित रहेंगे।
विशेष रूप से जनस्वास्थ्य तकनीकी विभाग, सुंदरबन विकास, लोक निर्माण, परिवहन, विद्युत, खाद्य, दमकल, पर्यावरण और आपदा प्रबंधन विभागों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। बैठक का उद्देश्य मेले को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से आयोजित करना है, जिसमें लाखों देशी और विदेशी श्रद्धालु भाग लेते हैं।
हालांकि बैठक पर सभी की नजर शनिवार को युवाभारती स्टेडियम में हुए लियोनेल मेस्सी कार्यक्रम की अव्यवस्था पर भी है। मुख्यमंत्री ने इस घटना के लिए माफी मांगी और सोशल मीडिया पर इसे अव्यवस्था बताते हुए स्तंभित और विचलित होने की बात कही।
उन्होंने एक जांच समिति का गठन किया है और सभी फुटबॉल प्रेमियों से भी क्षमा प्रकट की। विशेषज्ञों का मानना है कि युवाभारती की घटना के मद्देनजर सोमवार की बैठक में मेले की तैयारी के साथ-साथ हाल की घटना और उसके कारणों पर भी चर्चा होने की संभावना है।