आज और कल द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान

आज और कल द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : आपदा प्रबंधन निदेशालय द्वारा जारी मौसम परामर्श के अनुसार अगले दो दिनों तक अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश और तूफान की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार आज और कल पूरे द्वीपसमूह में एक या दो स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलाव अलग-अलग स्थानों पर 7 से 11 सेमी के बीच भारी बारिश होने की भी संभावना जतायी गयी है। अंडमान सागर और अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के आसपास समुद्र की स्थिति खराब रहने का अनुमान है, जिसमें तेज हवाएं चलेंगी और सतह पर हवा की गति 35-45 किमी प्रति घंटे तक पहुंचेगी। मौसम विभाग की ओर से खतरनाक परिस्थितियों के कारण मछुआरों को 12 जून तक अंडमान सागर तथा अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in