पूर्व मिदनापुर के एक समवाय समिति चुनाव में टीएमसी की बंपर जीत

पूर्व मिदनापुर के एक समवाय समिति चुनाव में टीएमसी की बंपर जीत
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

पूर्व मिदनापुर : पूर्व मिदनापुर जिले के सूताहाटा में स्थित एक समवाय समिति के चुनाव में टीएमसी को बंपर जीत मिली है। कुल 12 सीटों वाली सूताहाटा के बरदा समवाय कृषि उन्नयन समिति लिमिटेड का चुनाव शनिवार को कराया गया था। इस चुनाव में टीएमसी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा किया था। जबकि भाजपा ने 11 सीटों पर और माकपा ने 3 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा था। शनिवार की शाम को हुए मतगणना में टीएमसी के सभी 12 प्रत्याशियों के जीत की घोषणा की गयी। जिससे टीएमसी के नेताओं और कर्मियों में काफी प्रसन्नता व्याप्त हो गयी। समवाय समिति के निर्वाचित प्रतिनिधियों को लेकर टीएमसी ने इलाके में एक विजय जुलूस निकाला और लोगों के बीच मिठाई भी वितरित किया। टीएमसी के नेताओं ने कहा कि इस चुनावी जीत से साफ पता चल गया है कि जनता केवल तृणमूल काग्रेस को ही पसंद करती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in