
बिराटी : उत्तर दमदम के बिराटी स्थित उत्तर 24 परगना जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के कार्यालय में शुक्रवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण अंचल के लगभग तीन सौ छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उनमें पठन पाठन सामग्रियों का वितरण करने के साथ ही उन्हें आगे शिक्षा में किसी भी मदद के लिए आश्वासन दिया गया और उन्हें उच्च शिक्षा के प्रति उत्साहित किया गया। कार्यक्रम में उत्तर 24 परगना जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के चेयरमैन अशोक शर्मा, दमदम-बैरकपुर जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित गुप्ता, दमदम नगरपालिका के चेयरमैन विधान विश्वास, बारासात जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पुष्पिता शर्मा, बारासात जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष गणेश छगानिया, महासचिव रवि शर्मा, राहुल बरई, निर्मला राय, संतोष यादव, सौरभ खेतान सहित भारी में उपस्थित संगठन के कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उत्तर 24 परगना जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के चेयरमैन अशोक शर्मा ने बताया कि इस दिन बारासात जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ की जिला कमेटी में कई लोगों को शामिल किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रकोष्ठ की ओर से कार्यालय में महिलाओं को निःशुल्क सिलाई, छात्र-छात्राओं के लिए ड्राइंग व नृत्यकला की शिक्षा भी हम दे रहे हैं।