tmchindicell

तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ ने सेना के सम्मान में निकाली तिरंगा रैली

Published on

निमता : प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार व तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विवेक गुप्त के मार्गदर्शन पर उत्तर 24 परगना तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ की ओर से चेयरमैन अशोक शर्मा के नेतृत्व ने रविवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के सम्मान में तिरंगा रैली निकल गई । निमता स्थित उत्तर 24 परगना जिला हिंदी प्रकोष्ठ के कार्यालय से निकली रैली माझेरआटी बस स्टैंड तक गई। रैली को सफल बनाने में दमदम-बैरकपुर जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित गुप्ता, बारासात जिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुष्पिता शर्मा, दमदम -बैरकपुर जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के सचिव रवि शर्मा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण मदन सेठ, सर्वेश चौधरी, राकेश यादव राम प्रकाश चौधरी, रिंकू साव, नीरू पासवान, अभिजीत ओझा अमित प्रसाद, सुमन यादव, मन्नू साव सहित अन्य कर्मी समर्थकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान हाथ में तिरंगा लिए हुए कर्मियों ने देश के लिए शहीद हो गए जवानों के अवदानों को याद करते हुए नारे लगाए। रैली के उपरांत कार्यालय में आयोजित एक सभा में शामिल हुए विधायक और दमदम -बैरकपुर जिला तृणमूल के चेयरपर्सन निर्मल घोष ने रैली के सफल आयोजन को लेकर कर्मियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में एकता ही हमारी शक्ति है और किसी भी राजनीतिक मनसा या उद्देश्य से इसे कभी भी तोड़ा नहीं जा सकेगा। वही प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ने भी कहा कि देश के हित और सम्मान के लिए बंगाल की भूमि से जुड़े कई मनीषियों ने अपनी जान दी है। हम इसी धरती से जुड़े हैं जो देश हित के लिए कुछ भी करेंगे। हम सभी एक हैं और एकता के प्रतीक हैं।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in