क्या मोदी खुद को 'भगवान' समझते हैं? टीएमसी ने पूछा सवाल

मां काली के बगल में पीएम मोदी की तस्वीर पर छिड़ा विवाद
विवादित तस्वीर: मां काली के साथ मोदी
विवादित तस्वीर: मां काली के साथ मोदी
Published on

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा अब भगवान और लाखों लोगों की आस्था को ‘हाईजैक’ कर रही है। दरअसल, हाल ही में साइंस सिटी में बंगाल भाजपा के एक कार्यक्रम (नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन समारोह) में मां काली की तस्वीर के बगल में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगायी जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। टीएमसी ने इसे 'धार्मिक अपवित्रता' करार देते हुए कहा कि यह घिनौनी आत्म-श्लाघा है। यह भगवानों का राजनीतिक दोहन है।

राजनीतिक मंच पर 'मां काली' की तस्वीर अपमानजनक है

टीएमसी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा कि अगर मोदी का खुद को भगवान का 'अजैविक दूत' बताना, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का खुद को जगन्नाथ जी का भक्त बताना और अब मां काली के समकक्ष उनकी तस्वीर लगाना 2026 की विधानसभा चुनाव तैयारी है, तो इसका मतलब है कि बीजेपी जमीन से पूरी तरह कट चुकी है। टीएमसी ने कटाक्ष करते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी का आंतरिक संवाद कुछ ऐसा लगता है कि वह स्वयं एक भगवान हैं। पार्टी ने आगे कहा, हम बंगाल में मां काली की पूजा करते हैं, न कि किसी वोट के भूखे अहंकारी व्यक्ति की, जो धर्म की आड़ में अपना प्रचार कर रहा है। यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब राज्य में 2026 के विधानसभा चुनाव की राजनीतिक जमीन तैयार हो रही है और भाजपा तथा टीएमसी के बीच टकराव लगातार तेज हो रहा है। इस विवाद के बारे में राज्य मंत्री शशि पांजा ने कहा, राजनीतिक मंच पर 'मां काली' की तस्वीर देखना चौंकाने वाला और अपमानजनक है। जब भी पीएम ने राजनीतिक लाभ के लिए देवताओं का उपयोग करने की कोशिश की, उन्हें गंभीर झटका लगा हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में भी ऐसा ही होगा। हम भाजपा के इस कदम की कड़ी निंदा करते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in