कोलकाता: विदेश यात्रा पर गए राष्ट्रीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। टीएमसी सूत्रों के मुताबिक, यह भेंट पूरी तरह से शिष्टाचार मुलाकात थी, जिसमें दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और संक्षिप्त बातचीत भी की।
बैठक में किसी प्रकार की राजनीतिक चर्चा नहीं हुई
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सभी नेताओं से संक्षेप में बात की और अभिषेक से हाथ भी मिलाया। हालांकि, जब प्रधानमंत्री मोदी भोज स्थल की ओर बढ़े, तब वह उस टेबल तक नहीं पहुंचे जहां अभिषेक बनर्जी बैठे थे। इसके थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए। पता चला है कि अभिषेक ने पूरे समय शालीनता बनाए रखी, अन्य सहकर्मियों के साथ बातचीत की और किसी भी प्रकार के भोजन को हाथ नहीं लगाया, केवल चाय ली। सूत्रों के मुताबिक, बैठक सौहार्पूदर्ण माहौल में सम्पन्न हुई और किसी प्रकार की राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। यह मुलाकात शिष्टाचार की सीमाओं में ही रही, लेकिन दोनों नेताओं की मौजूदगी ने राजनीतिक हलकों में अटकलों को जरूर हवा दे दी है। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब दिल्ली में कई अहम राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से घट रहे हैं और टीएमसी का राष्ट्रीय राजनीति में दखल लगातार बढ़ता दिख रहा है। संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने अभिषेक बनर्जी की प्रधानमंत्री से यह मुलाकात भले ही ‘सौजन्यमूलक’ रही हो, लेकिन इसके निहितार्थ को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह की मुलाकातें भविष्य की संभावनाओं की ओर इशारा करती हैं, भले ही तत्काल तौर पर कोई बड़ा राजनीतिक संदेश न दिया गया हो।