दार्जिलिंग समतल में टीएमसी कोर कमेटी का गठन

मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल दौरे से पहले अहम पहल
CM Mamata Banerjee
CM Mamata Banerjee
Published on

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस महीने के अंत में उत्तर बंगाल दौरे पर जा सकती हैं। सूत्रों के अनुसार 17 से 21 अगस्त तक मुख्यमंत्री कूचबिहार, जलपाईगुड़ी होते हुए सिलीगुड़ी पहुंचेंगी और वहां प्रशासनिक बैठक करेंगी। इस संभावित दौरे को ध्यान में रखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने दार्जिलिंग समतल में कोर कमेटी का गठन किया है। शनिवार को पार्टी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार नौ सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया है। इसमें गौतम देव, पापिया घोष और हाल ही में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए शंकर मालाकार को भी शामिल किया गया है। शंकर को पहले ही पार्टी ने राज्य सह-अध्यक्ष का पद सौंपा था। अब उन्हें कोर कमेटी में भी स्थान दिया गया है। कोर कमेटी में रंजन सरकार, अरुण घोष, रोमा रेशमी एक्का, ज्योति तिर्के, मोहम्मद आइनुल हक और शोभा सुब्बा भी शामिल हैं। वहीं संजय टिबरेवाल दार्जिलिंग समतल के जिला चेयरपर्सन बनाए गए हैं। इधर, पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक में भी जिला चेयरपर्सन के रूप में असित बंद्योपाध्याय की नियुक्ति की गयी है। साथ ही, सुजय बंद्योपाध्याय को तृणमूल की राज्य कमेटी का महासचिव नियुक्त किया गया है। सूत्रों की मानें तो ममता बनर्जी उत्तर बंगाल दौरे के दौरान नवगठित दार्जिलिंग कोर कमेटी के साथ विशेष बैठक कर सकती हैं। संयोग से 16 मई को राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी ने राज्य भर के विभिन्न जिलों में नेतृत्व परिवर्तन किया था। उस सूची में केवल दार्जिलिंग जिले में अध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई थी। लिखा था कि जिला अध्यक्ष का नाम बाद में घोषित किया जाएगा। अंत में, यहाँ एक कोर कमेटी का गठन किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in