

टीटागढ़ : टीटागढ़ में तालपुकुर स्थित एंपायर जूट मिल के गेट पर बुधवार को मिल प्रबंधन की ओर से नोटिस लगायी गयी। कच्चे माल के अभाव को सामने रखते हुए प्रबंधन की ओर से मिल में बुधवार से शनिवार तक उत्पादन बंद रहेगा। इस दिन काम करने पहुंचे श्रमिकों ने मिल गेट पर नोटिस देखकर कहा कि इन सारी समस्याओं को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गयी थी। हालांकि उन्होंने कहा कि मिल सुचारु रूप से चलनी चाहिए। समस्याएं हैं तो उसे दूर किया जायेगा, यही उम्मीद हम कर रहे हैं।