टीटागढ़ में ट्रेन के सामने आ गयी भैंस, हुई परेशानी

titagarh
Published on

टीटागढ़ : टीटागढ़-खड़दह स्टेशनों के बीच टीटागढ़ गांधी आश्रम के निकट डाउन लाइन पर चलती ट्रेन के सामने अचानक एक भैंस आ गयी। वह ट्रेन की चपटे में आ गयी जिससे ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। दुर्घटना के बाद सियालदह गामी लालगोला एक्सप्रेस ट्रेन वहीं खड़ी हो गयी। इस गड़बड़ी की जानकारी मिलने पर रेलवे ने कार्रवाई शुरू की गयी। बताया गया है कि काफी मशक्कत के बाद मरी भैंस को ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला गया। दुर्घटना को केंद्र कर लगभग एक घंटे तक डाउन लाइन पर सेवा प्रभावित हो गयी। इस दौरान यात्री ट्रेन से नीचे उतर आये। स्थानीय लोगों व यात्रियों ने वहां रेलगेट की व्यवस्था करने की मांग की। उस इलाके में कई खटाल हैं। बताया जा रहा है कि वहीं से संभवतः वह भैंस बाहर निकलकर रेल लाइन पर चली आयी थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in