
टीटागढ़ : टीटागढ़ थाने की पुलिस ने मिली एक शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल करने के बाद शनिवार को बैरकपुर से एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अभियुक्त होम्योपैथिक डॉक्टर होने के बावजूद खुद को एमबीबीएस बताकर मरीजों का इलाज कर रहा था। उस पर मरीजों का गलत इलाज करने का भी आरोप लगाया गया है। शनिवार को उसे बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने मामले में उसे 7 सात दिनों की पुलिस हिरासत भेजने की कोर्ट से अपील की थी। हालांकि जज ने अभियुक्त को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया। अभियुक्त ने इस तरह से कितनों के साथ गड़बड़ी की है, उसके होमियोपैथी इलाज के लिए भी जरूरी अनुमति है या नहीं, इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।