टीटागढ़ में घर में लगी आग

titagarh
Published on

टीटागढ़ : टीटागढ़ नगरपालिका के 6 नंबर वार्ड अंतर्गत न्यू स्टैंडर्ड लाइन इलाके में स्थानीय महावीर मंदिर के पुजारी नंद किशोर झा के घर में शुक्रवार को आग लग गई। आरोप है कि उनके घर से आग एक पड़ोसी के घर में भी पहुंच गयी। इसकी जानकारी दी जाने पर टीटागढ़ थाने की पुलिस व दमकल के 2 इंजन ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की। भीड़ भाड़ वाले इलाके में आग से कोई हताहत ना हो जाये इसके लिए पुलिस ने घटनास्थल से सभी को दूर हटाया। लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पा लिया। मौके पर पहुंचे टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साव व पार्षद ओम प्रकाश साव ने कहा कि घर के मंदिर में जलाये गये दीपक से संभवतः आग लग गयी थी। उस समय घर पर कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा कि घर जलने से परिवार को नुकसान पहुंचा है। हमारी कोशिश है कि हम घर की मरम्मत करवा दें ताकि उन्हें थोड़ी राहत मिल सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in