
टीटागढ़ : बंगाल में तृणमूल तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। चुनाव के समय बांग्लादेशियों का इस्तेमाल कर वोट बढ़ाने का काम किया जाता है। यह सभी अपनी आंखों के सामने देख सकते हैं। अब साधारण जनता पुलिस के समक्ष खुलासा कर दे रही है कि कौन बांग्लादेशी है जो उनके इलाके में छिपकर रह रहा है। उन्होंने कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है जहां कोई भी आयेगा और यहां के नागरिकों के अधिकारों को उनसे छीन लेगा। टीटागढ़ में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने यह आरोप लगाये। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार सीमा पर फेंसिंग लगाने के कार्य में बाधा डाल रही है। स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं को काम के दौरान भेजकर वहां काम को अवरुद्ध कर दिया जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सामने चुनाव है। इस मौके पर बैरकपुर जिला भाजपा संगठन के अध्यक्ष मनोज बनर्जी, बैरकपुर अंचल भाजपा नेता कुंदन सिंह, विशाल जायसवाल सहित अन्य भाजपा नेता व कर्मी मौजूद थे।