

टीटागढ़ : टीटागढ़ नगरपालिका के 9 नंबर वार्ड की निवासी पूजा साव (31) गत रविवार को कांकीनाड़ा अपने मायके जाने के लिए घर से निकली थी हालांकि इस बीच वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी। पूजा के पति संजय कुमार साव ने बताया कि रविवार को पूजा ने ट्रेन में चढ़ने के बाद फोन कर उसे बताया था कि उसकी तबीयत खराब लग रही है। इसके बाद वह इच्छापुर स्टेशन पर उतर गयी। उसने पूजा से कहा कि वह वहीं रुके, कुछ देर में वह इच्छापुर पहुंच जायेगा। संजय का कहना है कि इसके कुछ देर बाद पूजा ने फोन कर उसे बताया कि वह ट्रेन में है और टीटागढ़ वापस आ रही है हालांकि इसके बाद से ही पूजा का फोन स्वीच ऑफ हो गया। परिवारवालों ने सभी संभावित जगहों पर पूजा की तलाश करने के बाद उसके लापता होने को लेकर टीटागढ़ थाने में शिकायत की है हालांकि 3 दिन बीत जाने पर भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाने पर परिवारवाले चिंता में डूब गये हैं। लगभग 13 साल पहले कांकीनाड़ा के सुंदिया की निवासी पूजा की शादी टीटागढ़ निवासी संजय से हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं।