विस्फोटकांड में पार्षद सहित तीनों अभियुक्त को पुलिस हिरासत

परिजनों ने गिरफ्तारी के प्रतिवाद में किया टीटागढ़ थाने के सामने विरोध-प्रदर्शन
titagarh
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

टीटागढ़ : टीटागढ़ नगरपालिका के 4 नंबर वार्ड में बांसबागान इलाके की बहुमंजिली इमारत के 5 वें तल्ले के एक फ्लैट में सोमवार को हुए विस्फोट मामले में मिली शिकायत पर टीटागढ़ थाने की पुलिस ने स्थानीय पार्षद मोहम्मद रियाजुद्दीन उर्फ अरमान मंडल (48), अरशद खान (38), व मोहम्मद शारूक (32) को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को उन्हें बैरकपुर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेशी के दौरान पार्षद ने दावा किया कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें जानबूझकर फंसाने की कोशिश की गयी है। उन्होंने कहा कि चूंकि वे लोगों के लिए काम करते हैं, जो कुछ लोगों को पसंद नहीं है। उन्होंने ही साजिश कर ऐसा किया है। अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किये जाने पर पुलिस की अपील पर कोर्ट ने तीनों अभियुक्तों को 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ पार्षद की गिरफ्तारी को लेकर हालांकि मंगलवार को पार्षद के परिजनों व इलाके के कुछ निवासियों ने इसके प्रतिवाद में टीटागढ़ थाने के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में पार्षद का कोई लेना देना नहीं है। पुलिस ने बिना किसी जांच पड़ताल के ही उन्हें गिरफ्तार किया है। पार्षद के पिता मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि उनका परिवार और उनके बेटे भी उस बिल्डिंग में नहीं रहते हैं। उन्होंने भी दावा किया कि इसके पीछे कोई गहन साजिश है, जो कि जांच के बाद सामने आ जायेगी। उन्होंने कहा कि उनका बेटा पार्टी के एक सैनिक के तौर पर सक्रिय रहा है और रहेगा। उल्लेखनीय है कि जिस फ्लैट में विस्फोट हुआ, उस पर पार्षद के कब्जा कर रखे जाने का आरोप सामने आया था और इस बाबत मिली शिकायत पर पुलिस ने पार्षद अरमान मंडल सहित तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। विस्फोट किस कारण से हुआ और वहां क्या विस्फोटक मौजूद था फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।

विस्फोट कांड को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन

टीटागढ़ की बहुमंजिली इमारत में हुए विस्फोट व इससे आम लोगों को पहुंचे नुकसान के प्रतिवाद में मंगलवार को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने टीटागढ़ निवासी कांग्रेस नेता संतोष सिंह के नेतृत्व टीटागढ़ थाने और बैरकपुर कमिश्नरेट पुलिस को इलाके में चौकसी बढ़ाने की मांग पर एक ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस कर्मियों ने इलाके में स्थानीय काउंसलर के अधीन प्रॉपर्टी में बम ब्लास्ट को लेकर ज्ञापन देने के साथ ही इलाके में कानून व्यवस्था की लचर अवस्था को लेकर चिंता जतायी। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना न हो, पुलिस प्रशासन को इसके लिए और अधिक सक्रिय होना होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in