

सन्मार्ग संवाददाता
टीटागढ़ : टीटागढ़ नगरपालिका के 4 नंबर वार्ड के बांसबागान इलाके में स्वामी विवेकानंद अपार्टमेंट की छत पर स्थित एक खाली फ्लैट में हुए भयावह विस्फोट को लेकर सोमवार की सुबह इलाके में भारी तनाव फैल गया। विस्फोट में छिटके ईंटों और गिर पड़ी दीवार से आसपास के 5 घरों की छत भी क्षतिग्रस्त हो गयी। इलाके के लोगों का कहना है कि यह विस्फोट काफी भयावह था। विस्फोट की तीव्रता को देखते हुए कहा जा सकता है कि वहां विस्फोटक मौजूद था जिसके फटने ही इमारत की यह अवस्था हुई। घटना को केंद्र कर इलाके के लोग आतंकित हो उठे। लोगों ने कहा कि वे लोग बालबाल बजे हैं अन्यया यह बड़ा हादसा साबित हो सकता है। कईयों की जान भी जा सकती है। वहीं जिन लोगों के घरों की छत और घरों को नुकसान पहुंचा है उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि विस्फोट से किसी हताहत होने की खबर नहीं है। बिल्डिंग का काम करने वाले प्रमोटर अनिल गुप्ता का आरोप है कि चुनाव के समय साल 2022 में छत के ऊपर उस फ्लैट को स्थानीय पार्षद रियाजुद्दीन मंडल उर्फ अरमान मंडल ने किराये पर लिया था हालांकि इसके बाद से उन्होंने फ्लैट की चाबी नहीं लौटायी। दूसरी ओर पार्षद ने इन आरोपों से इनकार किया। उनका कहना है कि वे वहां रहते भी नहीं हैं और काफी समय पहले ही उन्होंने उसे खाली कर दिया। फ्लैट का दरवाजा खुला ही रहता था। कई लोगों का वहां आना-जाना रहता था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके विरुद्ध साजिश रची जा रही है और संभव है कि इस साजिश के तहत ही उनका नाम इस मामले में लाने की कोशिश की जा रही है मगर उन्हें पुलिस पर भरोसा है। वे भी चाहते हैं कि पुलिस मामले की जांच कर सच्चाई का पता लगाये। हालांकि मामले में पूछताछ के बाद पुलिस ने पार्षद सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय विधायक राज चक्रवर्ती व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी घटनास्थल का मुआयना कर पीड़ितों से मुलाकात की।
भाजपा ने की एनआईए जांच की मांग, विधायक ने कहा-पुलिस पर पूरा भरेासा है
टीटागढ़ पालिका से महज कुछ कदमों की दूरी पर हुए इस विस्फोट की घटना को लेकर भाजपा ने एक बार फिर पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है। वहीं पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह, कौस्तभ बागजी ने विस्फोट की तीव्रता को भयावह बताते हुए घटना की एनआईए जांच करायी जाने की मांग की है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि पार्षद के विरुद्ध यह पहला मामला नहीं है। बल्कि उनके विरुद्ध पहले से ही कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। भाजपा नेता ने घटनास्थल पर एनआईए की फॉरेन्सिक टीम को भेजकर जांच करायी जाने की मांग की है। विस्फोट मामले में बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक ने कहा कि जो भी अपराध करेगा उसे जेल जाना पड़ेगा। लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं चलेगा। इसके पीछे जो भी है, उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। वहीं मामले में बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती ने कहा कि विस्फोट कैसे हुआ, किस चीज से हुआ यह फिलहाल जांच का विषय है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। जांच के बाद पूरा मामला स्पष्ट होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस पर पूरा भरोसा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग शिकायत कर रहे हैं कि फ्लैट पर जबरन कब्जा कर रखा है, उन्होंने पुलिस में क्यों शिकायत नहीं की? या फिर जनप्रतिनिधि के तौर पर उन्हें क्यों कोई जानकारी नहीं दी, यह सवाल भी खड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि जो हुआ वह ठीक नहीं है। इसके पीछे जो भी हो उसके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।