टीटागढ़ की बहुमंजिली इमारत के फ्लैट में विस्फोट

पार्षद सहित 3 अभियुक्त गिफ्तार
titagarrh
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

टीटागढ़ : टीटागढ़ नगरपालिका के 4 नंबर वार्ड में बांसबागान इलाके की बहुमंजिली इमारत के 5 तल्ले के छत पर स्थित एक फ्लैट में सोमवार की सुबह भयावह विस्फोट से जहां इमारत कांप उठी वहीं फ्लैट की दीवार का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उस फ्लैट के शौचालय में संभवतः रखे गये बम विस्फोट कर गये। घटनास्थल पर पहुंचे बैरकपुर कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल इंद्रबदन झा ने बताया कि किस कारण से विस्फोट हुआ इसको लेकर फॉरेन्सिक की टीम की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल हमने घटनास्थल का मुआयना कर छानबीन शुरू की है। बिल्डिंग की छत पर एक खाली कमरे में विस्फोट की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर टीटागढ़ पुलिस थाने की एक पुलिस टीम घटनास्थल का मुआयना कर घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई। सीपी अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि छानबीन में पाया गया है कि वह कमरा पार्षद मोहम्मद रियाजुद्दीन उर्फ अरमान मंडल ने ले रखा गया था हालांकि वहां कौन रहता थ और क्या होता था इसकी जांच की जा रही है। इस संबंध में टीटागढ़ थाने में शिकायत मिली है और एक विशेष मामला शुरू किया गया। जांच क्रम में 3 अभियुक्तों मोहम्मद रियाजुद्दीन उर्फ अरमान मंडल (48), अरशद खान (38), व मोहम्मद शारुक (32) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। बाद में उन्हें मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। आज अभियुक्तों को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा। घटनास्थल की फोरेंसिक जांच के लिए अनुरोध भेजा गया है और जांच जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in