टीटागढ़ के रवींद्र भवन का होगा जीर्णोद्धार : पार्थ

सांसद व विधायक ने दिया फंड, की महत्वपूर्ण घोषणा
titagarh
टीटागढ़ के रवींद्रभवन का परिदर्शन करने पहुंचे सांसद पार्थ भौमिक व विधायक राज चक्रवर्ती
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

टीटागढ़ : शुक्रवार को बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक व बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती ने जहां अंचल में चल रहे विकास कार्यों को लेकर टीटागढ़ पालिका के पार्षदों के साथ बैठक की वहीं उन्होंने टीटागढ़ के रवींद्र भवन का परिदर्शन भी किया। परिदर्शन के बाद सांसद पार्थ भौमिक ने सांसद फंड से 50 लाख व विधायक राज चक्रवर्ती ने विधायक फंड से 50 लाख रुपये देने की घोषणा की। सांसद ने कहा कि टीटागढ़ रवींद्र भवन उत्तर 24 परगना जिले का पहला रवींद्र भवन है। पहले यहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता था और लोग दूर-दूर से यहां आते थे। हालांकि माकपा के जमाने में इस धरोहर के प्रति उदासीनता के कारण रवींद्र भवन की अवस्था दयनीय हो गयी जिसका जीर्णोद्धार किया जायेगा। वहीं विधायक राज चक्रवर्ती ने कहा कि वे रवींद्र भवन को लेकर काफी समय से सोच रहे थे। उन्होंने इसके पहले पूर्व भाजपा सांसद से भी रवींद्र भवन के जीर्णोद्धार के लिए फंड की अपील की थी मगर उन्हें फंड नहीं मिला। उन्हें खुशी है कि अब इस ऐतिहासिक धरोहर को लेकर काम शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल 1 करोड़ के फंड से काम की शुरुआत की जायेगी और जरूरत अनुसार आगे भी फंड दिया जायेगा ताकि जल्द से जल्द इसका काम पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग से भी फंड की अपील की जाएगी। पालिका के चेयरमैन कमलेश साव, वाइस चेयरमैन मोहम्मद जलील, सीआईसी शमा परवीनओम प्रकाश सावसोनू साव, विकास सिंह, विष्णु सिंह, शेषनारायण सिंह सहित प्रायः सभी पार्षदों इस दौरान उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in