तिलक वर्मा के T20 विश्व कप खेलने पर सवाल

भारत के तीसरे नंबर के भरोसेमंद खिलाड़ी तिलक वर्मा अभी पूरी तरह से मैच फिट नहीं हुए हैं जिससे उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज के विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में होने वाले आखिरी दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए टीम से बाहर रखा गया है।
तिलक वर्मा के T20 विश्व कप खेलने पर सवाल
Published on

नई दिल्लीः भारत के तीसरे नंबर के भरोसेमंद खिलाड़ी तिलक वर्मा अभी पूरी तरह से मैच फिट नहीं हुए हैं जिससे उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज के विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में होने वाले आखिरी दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए टीम से बाहर रखा गया है।

पेट की सर्जरी से उबर रहे तिलक बेंगलुरु के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में हैं। उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो मैच के लिए टीम में शामिल होने की उम्मीद थी लेकिन उनकी जगह शामिल किए गए श्रेयस अय्यर को टीम के साथ बने रहने के लिए कहा गया है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव देवजीत सैकिया ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने ‘फिजिकल ट्रेनिंग’ शुरू कर दी है और बीसीसीआई के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में अपने रिहैबिलिटेशन में लगातार सुधार कर रहे हैं। हालांकि उन्हें पूरी तरह से मैच फिट होने में और समय लगेगा और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ’’

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘तिलक आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए अभ्यास मैच से पहले तीन फरवरी को पूरी तरह से मैच फिट होने के बाद मुंबई में टीम से जुड़ेंगे। पुरुष चयन समिति ने सिफारिश की है कि श्रेयस अय्यर बाकी मैच के लिए तिलक वर्मा की जगह टीम में बने रहेंगे। ’’

टीम इस प्रकार है:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in