

निधि, सन्मार्ग संवाददाता
बारासात : उत्तर 24 परगना जिले के हबरा थाना क्षेत्र में देर रात चावल से लदी तीन गाड़ियों में आग लगाने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। इस साजिश के पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजू सरकार उर्फ लिटन सरकार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से श्रीपुर का निवासी है।
घटना लगभग रात के दो बजे की है। हबरा चावल बाजार इलाके में तीन 'मैक्स' गाड़ियाँ चावल से लदी खड़ी थीं। स्थानीय लोगों ने अचानक देखा कि गाड़ियों से आग की लपटें उठ रही हैं। चावल की बोरियों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें काले रंग के प्लास्टिक से ढका गया था। शरारती तत्व ने सबसे पहले इसी प्लास्टिक में आग लगाई, जिसके बाद आग धीरे-धीरे बोरियों तक फैल गई।
आस-पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। एक तरफ हबरा बाजार में आग लगी थी, तो दूसरी तरफ श्रीपुर रोड पर खड़ी एक अन्य गाड़ी में भी आग लगा दी गई थी। स्थानीय लोगों की मुस्तैदी के कारण आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
सुबह घटना की जानकारी मिलते ही हबरा थाने की पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने जब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो एक संदिग्ध व्यक्ति गाड़ियों के पास आग लगाते हुए साफ नजर आया। स्थानीय चावल व्यापारियों ने फुटेज देखकर आरोपी को पहचान लिया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार राजू सरकार पेशे से गाड़ियों का खलासी है और उसे नशे की लत है। पुलिस ने तुरंत श्रीपुर स्थित उसके घर पर छापेमारी की और उसे धर दबोचा। सोमवार को आरोपी को बारासात अदालत में पेश किया गया।
चावल व्यापारियों का अनुमान है कि इस आगजनी में लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग की चपेट में आने से चावल की कई बोरियाँ पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं।
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने यह कदम क्यों उठाया। क्या यह केवल नशे की हालत में किया गया कृत्य था या इसके पीछे किसी पुरानी रंजिश या किसी और की साजिश थी? पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि आग लगाने के पीछे के सही कारणों का पता चल सके। फिलहाल, इस गिरफ्तारी के बाद स्थानीय व्यापारियों ने राहत की सांस ली है, लेकिन बाजार की सुरक्षा को लेकर चिंता अब भी बनी हुई है।