नैहाटी से भारी मात्रा में गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Three smugglers were arrested in Naihati with a large quantity of cannabis.
गांजा के साथ तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर: नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कल रात शिवदासपुर थाना पुलिस और बैरकपुर के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डी़डी) ने एक संयुक्त अभियान चलाकर गांजे की बड़ी खेप को जब्त किया है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने न्यू हाट बाजार इलाके में घेराबंदी कर एक कंटेनर को रोका, जिसमें से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया।

छापेमारी और गिरफ्तारी का विवरण

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बैरकपुर के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बड़े कंटेनर के जरिए भारी मात्रा में गांजा तस्करी कर ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर शिवदासपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न्यू हाट बाजार क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। संदिग्ध कंटेनर को रोककर जब उसकी गहन तलाशी ली गई, तो पुलिस के होश उड़ गए।

कंटेनर के अंदर से कुल 27 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इस तस्करी में शामिल तीन व्यक्तियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

  1. विश्वजीत राय (34 वर्ष): पिता- सुखिल राय, निवासी- आगपुर, न्यू बैरकपुर।

  2. सुजीत बरुआ (36 वर्ष): पिता- स्वर्गीय सत्यव्रत बरुआ, निवासी- भक्तिनगर, जलपाईगुड़ी।

  3. अजय विश्वास (44 वर्ष): पिता- मुक्ता विश्वास, निवासी- बेरुबाड़ी, जलपाईगुड़ी।

कानूनी कार्रवाई और बरामदगी

पुलिस ने निर्धारित कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए 27 किलो गांजे के साथ-साथ तस्करी में इस्तेमाल किए गए कंटेनर को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत काफी अधिक आंकी जा रही है।

जांच के अहम बिंदु

इस बड़ी बरामदगी के बाद पुलिस अब इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुँचने की कोशिश कर रही है। जांच अधिकारियों के सामने मुख्य रूप से तीन बड़े सवाल हैं:

  • यह गांजा कंटेनर में कहाँ से लोड किया गया था?

  • तस्करी की यह खेप किस गंतव्य (Destination) तक पहुँचाई जानी थी?

  • इस तस्करी के पीछे कौन सा बड़ा ड्रग सिंडिकेट काम कर रहा है?

पुलिस प्रशासन का कहना है कि जलपाईगुड़ी के रहने वाले दो आरोपियों की संलिप्तता यह संकेत देती है कि तस्करी का यह जाल उत्तर बंगाल से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल, तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और मुख्य सरगना का पता लगाया जा सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हें समय पर साझा किया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in