

दक्षिण 24 परगना : भांगड़ के उत्तर काशीपुर विजयगंज बाजार में गोली मारकर तृणमूल नेता रेज्जाक खान की हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम अजहरुद्दीन मोल्ला, जहान अली और राजू मोल्ला हैं। रविवार की रात उत्तर काशीपुर थाने की पुलिस ने अभियुक्तों को विजयगंज बाजार और चक मरीचा इलाके में अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है। इससे पहले हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त भांगड़ विधानसभा तृणमूल कमेटी के सदस्य मोफाज्जेल मोल्ला को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब तक करीब चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्य अभियुक्त मोफाज्जेल से पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों को बारुईपुर अदालत भेज दिया। बता दें कि कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत मोल्ला के करीबी तृणमूल नेता की उनके घर के पास ही हत्या कर दी जाने के बाद राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है। उत्तर काशीपुर थाने के साथ-साथ कोलकाता पुलिस की जासूसी शाखा, गिरोह दमन शाखा और विशेष शाखा के अधिकारियों ने भी जांच शुरू कर दी है।