घर में घुसकर दी गयी थी धमकी, तृणमूल कर्मी की अस्वाभाविक मौत

घर में घुसकर दी गयी थी धमकी, तृणमूल कर्मी की अस्वाभाविक मौत
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : बैंडेल ग्राम पंचायत के सदस्य पर घर निर्माण के लिए एक लाख रुपये मांगने का आरोप लगा है। बैंडेल का रहने वाला मोहम्मद फकीर के परिवार का कहना है कि स्थानीय तृणमूल पंचायत सदस्य और पार्टी नेता दिनेश यादव ने यह रकम मांगी थी। पैसे देने से इनकार करने पर गत 12 जुलाई की शाम दिनेश अपने साथियों को लेकर तृणमूल कार्यकर्ता मोहम्मद फकीर के घर जाकर धमकी दी। परिवारवालों का आरोप है कि घटना के बाद अचानक मोहम्मद फकीर को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें चुंचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेटे मोहम्मद अमन ने बताया कि इसके बाद भी दिनेश यादव ने उनके घर आकर धमकी देनी जारी रखी। इतना ही नहीं, गुरुवार रात को भी उनके निर्माणाधीन मकान का एक हिस्सा भी तोड़ दिया गया। वहीं शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान मोहम्मद फकीर (60) की मौत हो गयी। बेटे का कहना है कि हम पैसे नहीं दे पाए इसलिए मेरे पिता को जान गंवानी पड़ी। दिनेश को पार्टी निष्कासित करे और पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे। दिनेश यादव ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, मैंने एक लाख तो क्या, एक रुपया भी नहीं मांगा है। अगर मांगा हूं तो प्रमाणित करें। स्थानीय बीजेपी नेता देबब्रत विश्वास ने कहा कि परिवार ने जो आरोप लगाये हैं, उस पर प्रशासन को संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। हुगली जिला परिषद के मत्स्य कर्माध्यक्ष एवं तृणमूल नेता निर्माल्य चक्रवर्ती बैंडेल पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैंने खुद घटना नहीं देखी, लेकिन कानून सबके लिए समान होता है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in